India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: छावनी परिषद सुबाथू क्षेत्र में बिना पैकिंग के नूडल्स बेचे जा रहे हैं। इससे बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है।
अधिकांश फास्ट फूड की गाड़ियों..
जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग के मानकों की अनदेखी कर अधिकांश फास्ट फूड की गाड़ियों पर साधारण पैकिंग में नूडल्स पहुंचाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इन नूडल्स पर न तो एक्सपायरी डेट लिखी होती है और न ही यह पता चल पाता है कि इन्हें कहां पैक किया गया। यह सप्लाई कई दिनों तक फ्रिज में रखी रहती है। । इससे सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। सुबाथू छावनी में पहले लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए समय-समय पर डॉक्टर निरीक्षण करते थे। अब इस पर रोक लगा दी गई है।
अब भी जमीनी स्तर पर आदेशों का पालन नहीं..
हालांकि छावनी परिषद के जनता दरबार में ठेलों और ढाबों में परोसे जाने वाले खाने को साफ रखने के निर्देश दिए गए थे। इस पर सीईओ रिद्धि पाल ने सभी खाद्य विक्रेताओं को टोपी और दस्ताने पहनने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब भी जमीनी स्तर पर आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। सुबाथू कैंट आरएमओ डॉ. सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि बिना पैकिंग और एक्सपायरी डेट के बिकने वाले खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैसे भी मैदा से बने खाद्य पदार्थों के अधिक सेवन से पेट संबंधी कई बीमारियां होने का खतरा रहता है। खाद्य निरीक्षक अरुण कुमार ने कहा कि फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ऐसी कोई सप्लाई हो रही है तो सैंपल लिए जाएंगे।
‘व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों का बलिदान’, छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर बोले अमित शाह