India News (इंडिया न्यूज), Cylinder Blast: हमीरपुर जिले के बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के लोअर बाजार में शनिवार देर शाम गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। बता दें, इस घटना में एक दुकान का गोदाम जलकर राख हो गया, जिससे दुकानदार को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा यह बड़ी घटना में तब्दील हो सकती थी।
IGI एयरपोर्ट पर बड़ा ड्रग तस्करी रैकेट का खुलासा, यात्री के पेट से निकले 67 कोकीन के कैप्सूल
कैसे लगी आग?
जानकारी के लिए बता दें, चकमोह निवासी दुकानदार राजीव* ने बताया कि वह संतोषी माता मंदिर दियोटसिद्ध के पास रोट प्रसाद बनाने की दुकान चलाते हैं। ऐसे में, शनिवार को वे रविवार के लिए प्रसाद तैयार कर रहे थे, तभी अचानक गैस सिलेंडर लीक हो गया। गैस लीक होने के कारण आग घी में लग गई, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। बताया गया है कि, दुकानदार राजीव के अनुसार, गोदाम में चैत्र मास मेले के लिए प्रसाद बनाने का स्टॉक रखा था। लेकिन आग लगने के कारण सारा घी और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
फायर हाईड्रेंट से आग पर पाया गया काबू
जानकारी के मुताबिक, आग लगने के बाद आसपास के दुकानदारों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। हालांकि, मंदिर न्यास के फायर हाईड्रेंट टैंक से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बाकी दुकानों को नुकसान होने से बचा लिया गया। आग बुझने के बाद कोटला से पटवारी कुलदीप कुमार और दियोटसिद्ध पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा, दुकानदार राजीव ने प्रशासन से मुआवजे की अपील की है, क्योंकि इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
इंदौर में स्कूलों की मनमानी पर कलेक्टर का बड़ा फैसला, पेरेंट्स को मिली बड़ी राहत