Hindi News / Himachal Pradesh / Firing On Former Bilaspur Congress Mla Bamber Thakur And His Pso In Himachal Pradesh

खूनी होली! बिलासपुर के पूर्व विधायक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, सुरक्षा में तैनात PSO भी हुआ बुरी तरह जख्मी

Bilaspur former MLA Bamber Thakur: होली के पावन पर्व के बीच बिलासपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना को सुन लोग हैरानी से भरे हुए हैं। दरअसल पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Bilaspur former MLA Bamber Thakur: होली के पावन पर्व के बीच बिलासपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना को सुन लोग हैरानी से भरे हुए हैं। दरअसल पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस हमले में उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) भी घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की, जिसमें बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पेट और पीठ पर गोलियां लगी। फायरिंग के बाद उन्हें पहले किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अटल टनल में कपडे उतारकर युवकों ने की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, वीडियो देख आप की भी निकलेगी गालियां

Bilaspur former MLA Bamber Thakur

घटना के बाद मची अफरातफरी, पुलिस जांच में जुटी

इस हमले के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमला किसने और क्यों किया।

कुछ बड़ा हो हरा है! आगरा से 2 ISI एजेंट फिरफ्तार, खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे इस बड़े प्रोजेक्ट के सीक्रेट्स

हिमाचल में कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

बिलासपुर में यह कुछ ही महीनों में बंबर ठाकुर पर दूसरा हमला है, जिसने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस हमले की निंदा करते हुए हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

ब्रह्मा, विष्णु और महेश, कौन है इन त्रिदेव में से सबसे सर्वोपरि? खुद महर्षि भृगु ने कि थी इस तरह पहचान, पढ़ें पूरी गाथा!

Tags:

BilaspurBilaspur former MLA Bamber ThakurBullet fired on former MLAhimachal pradesh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue