India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: राजधानी शिमला में पिछले कई दिनों से बारिश जारी है। जिसके कारण फिर से सड़कें धंसने का सिलसिला जारी हो गया है। आपको बता दें कि सड़कों के धंसने से कई घर भी खतरे की जद में आ गए हैं। बुधवार यानी की पिछली रात को हुई बारिश से शहर में मच्छी वाली कोठी के समीप सड़के धंस गई। इससे यहां पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है।

2 मंजिला भवन भी क्षतिग्रस्त

आपको बता दें कि 2 मंजिला भवन भी गिर गया है। साथ ही 10 अन्य मकान खतरे की रिडार में आ गए हैं। अधिक बारिश के कारण बिजली का 1 खंबा सड़क पर लटक गया है। इससे लोगों में डर का माहौल बन गया है। आलम यह है कि रात को बरसात के समय चैन की नींद भी नहीं आ रही है। लोगों को डर लग रहा है। कि कब कहां पर जमीन धंस जाए इसका पता नहीं।

सभी घर खतरे की जद में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मच्छी वाली कोठी BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा का घऱ भी है। बता दें कि इसके आसपास लगभग 10 घर हैं। यह सभी घर खतरे की जद में है। वहीं सड़क के ऊपरी तरह सेना का आराम करने का घर है।वहीं सड़क के निचे वाले मकान के मालिक संजय राय है। वह कलकत्ता के निवासी है।

घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी

बता दें कि स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी। इस घटना की जानकारी प्रशासन को जैसे ही मिली जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और बिजली प्रशासन हरकत में आ गया है। विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।