India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमचाल प्रदेश के चौहारघाटी की तरस्वाण पंचायत में आपदा के सवा महीने के बाद भी स्थिति अभी सही नहीं हुई है। यहां जनजीवन अभी पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। इससे गाव वाले परेशान हैं। लेकिन धरमेहड़-तरसवाण-गढ़ गांव सड़क को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने पोकलेन यहां पर लगाई है। विभिन्न स्थानों पर नई रोड बनाने में अधिक समय लग रहा है। ऐसे में किसानों की आलू और गोभी सहित अन्य फसलें मार्केट तक न पहुंचने से सड़ने की उम्मीदे है।

पैदल आवाजाही बहाल की

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 31 जुलाई रात को चौहारघाटी के राजबन के साथ तरस्वाण पंचायत के समालंग, द्रगड़ और गढ़गांव में अधिक बरसात होने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था। पहाड़ी में बादल फटने बाद गढ़गांव खड्ड और रुलंग नाले ने कहर बरपाया था। 2 रिहायशी मकान, 1 पुल, 3 फुटब्रिज, 1आरा मशीन, 1 घराट, 2 गोशाला और 2 कार पानी के तेज बहाव में बह गई थी। 2 किलोमीटर के करीब सड़क का नामोनिशान गायब हो गया था। सड़क बंद होने के कारण गांव के 18 छोटे वाहन गांव में बुरी फंसे हुए हैं। आने-जाने के रास्ते बंद हैं। खड्ड नालों के सभी फुटब्रिज बह गए हैं। गांव वालो ने अपने दम पर रास्ते बनाकर पैदल आना जाना शुरु कर दिया है।

Bilaspur: छात्राओं ने क्लास रूम में की बीयर पार्टी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल