India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मणिकर्ण घाटी के तोश गांव से करीब दो किलोमीटर पीछे भूस्खलन के कारण जीरा नाला का प्रवाह रुक गया है।
क्या है पूरा मामला
himachal
नाले का प्रवाह रुकने से यहां एक कृत्रिम झील बन गई है। झील के कारण अब निचले इलाकों में तोश गांव के पास नाले के किनारे बने मकान, होटल और पांच मेगावाट की जलविद्युत परियोजना को खतरा पैदा हो गया है। खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है और एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला तोश गांव पहुंचे। जबकि घटना स्थल यहां से दो किलोमीटर दूर है, जहां बर्फ गिरी हुई है।
स्थानों पर पहुंचाने का काम..
ऐसे में यहां से एक टीम मौके पर रवाना कर दी गई है जो संभावित खतरे का जायजा लेगी और झील से पानी निकालने का प्रयास करेगी। वहीं संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है और नाले के किनारे बसी बस्तियों को खाली करने को कहा गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम सुबह से ही शुरू हो गया था। स्थानीय पंचायत के उपप्रधान लुदर चंद ने बताया कि ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ड्रोन के माध्यम से घटनास्थल का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन ड्रोन की रेंज कम होने के कारण जमीनी स्थिति का पता नहीं चल पाया।