India News HP (इंडिया न्यूज़),Fruits Price Hike: जन्माष्टमी के अवसर पर शिमला में फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। फलों के दामों में 10 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, लोग इस त्यौहार को मनाने की तैयारी पहले से ही शुरू कर देते हैं, जिसके चलते लोग व्रत के दौरान फलों का अधिक प्रयोग करते हैं। बाजार में फलों की मांग बढ़ गई है, जिसके चलते फलों के दामों में उछाल आया है। जन्माष्टमी के त्यौहार पर अधिकतर श्रद्धालु व्रत रखते हैं। ऐसे में फलों के दाम व्रत रखने वाले लोगों की जेब पर भारी पड़ने लगे हैं।
Also Read : बेहद खूंखार होते हैं गोरखा, पल भर में कर देते हैं दुश्मन का काम तमाम
दो-तीन दिन में और बढ़ेगी कीमतें
लोगों का कहना है कि एक सप्ताह पहले तक फलों के दाम सामान्य थे, लेकिन जन्माष्टमी के नजदीक आते ही दामों में 10 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, लोअर बाजार सब्जी मंडी में फल विक्रेता अफजल का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिन में फलों के दामों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। लोअर बाजार में अच्छी क्वालिटी का सेब 120 रुपये प्रति किलो मिल रहा था, लेकिन गुरुवार को यह 150 से 180 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।
फलों के साथ सब्जियों के भी बढ़े दाम
अनार 200 रुपये और चौंसा आम 100 से 150 रुपये महंगा हो गया है। वहीं महंगाई का असर सिर्फ फलों तक ही सीमित नहीं है। बाजार में कुछ सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। आलू के दाम में भी इजाफा हुआ है, पहले आलू 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा था लेकिन जन्माष्टमी आते-आते इसकी कीमत 40 से 50 रुपये हो गई है। सब्जी मंडी में फल विक्रेता ने बताया कि अभी फलों की मांग बढ़ रही है। व्रत के दिनों में फलों की बिक्री अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक होती है।