India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमचाल प्रदेश में युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि हिमाचल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि अब हर साल 1,000 युवाओं को विदेश में रोजगार दिलवाएगी। इसके लिए सरकार ने शनिवार को दुबई की EFS फेसिलिटीज सर्विसिज ग्रुप लिमिटेड के साथ MOU साइन किया। इस मौके पर 5 उम्मीदवारों को नियुक्तिपत्र दिए गए। दिसंबर तक 25 युवाओं को बिना भर्ती शुल्क तैनाती मिलेगी।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षरित किए

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से रोजगार विभाग के उपनिदेशक संदीप ठाकुर और EFS फेसिलिटीज सर्विसिज ग्रुप लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तारिक चौहान ने समझौता ज्ञापन साइन किए। इस मौके पर CM ने जिला ऊना के अभिनव शर्मा, सुनील कुमार, रजत कुमार, और जिला हमीरपुर के दिनेश को नियुक्ति पत्र दिए गए। यह सभी युवा सितंबर में सउदी अरब के लिए जाएंगे और नियोम सिटी परियोजना में काम करेंगे।

विदेश मंत्रालय के पास पंजीकृत है

EFS के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तारिक चौहान ने बताया कि कंपनी विदेश मंत्रालय के पास पंजीकृत है और मध्य पूर्व दक्षिण एशिया और यूरोप के लगभग 25 देशों में चल रही एकीकृत सुविधा में अग्रणी है। साथ ही उन्होंने बताया कि दिसंबर तक 25 से ज्यादा उम्मीदवारों का चयन बिना कोई भर्ती शुल्क लिए किया जाएगा। साथ ही इस मौके पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, श्रम और रोजगार सचिव प्रियंका बसु, श्रम और रोजगार आयुक्त मानसी सहाय ठाकुर, CM के OSD गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे।