India News HP (इंडिया न्यूज़), Hamirpur News:  त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है। अक्टूबर के महीने में कई त्योहार आते है। ऐसे में सभी के घर जोरो सोरो से तैयारी चल रही है। इतना ही नहीं करवाचौथ, अहोई अष्टमी पर्व के बाद अब लोगों को इंतजार है दिवाली पर्व का । इस दिवाली पर्व का लोग दिल से इंतजार करते है। इसी बीच दिवाली पर्व को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है।

बाजारों में घर सजाने वाले सामान छालर सब नजर आ रहे हैं। वही दिवाली पर पटाखे बेचने वाले दुकानदारों के लिए कई नियम बनाए गए है। दिवाली के मौके पर पटाखे बेचने वाले दुकानदारों को सख्त आदेश भी दिए गए है। हिमाचल के हमीरपुर में भी एसडीएम ने सख्त निर्देश दिए है।

धनतेरस पर कर लिया जो ये एक दिए वाला उपाय, तो खत्म हो जाएगा अकाल मृत्यु का खतरा, खुद यमराज बंद कर देंगे अपने द्वार!

लाइसेंस के बिना नहीं बेच सकेंगे पटाखे

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में लाइसेंस के बिना पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। एस.डी.एम. डॉ. रोहित शर्मा ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे दीपावली पर्व के दौरान निर्धारित स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री कर सकें।

Lucknow News: पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप  

कितने बजे तक खोल सकोगे दुकान

संबंधित दुकानदारों को चौगान में दुकान लगाने के लिए एस.डी.एम. कार्यालय सुजानपुर से अनुमति प्राप्त करनी होगी। पटाखों की बिक्री 28 से 31 अक्टूबर तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक की जा सकेगी। लाइसेंस के बिना किसी भी दुकानदार को बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी।

स्टाफ को भी सजग रहने के निर्देश

एस.डी.एम. ने अग्निशमन चौकी के स्टाफ को भी सजग रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तेजी से सहायता उपलब्ध कराई जा सके। यह कदम शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

Scholarship Scheme: खुशखबरी! इन छात्र-छात्राओं को मिलेगी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप; जानें पूरी डीटेल