India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण की मुख्य परीक्षा से पहले प्रदेश में 3वीं, 6वीं और 9वीं कक्षा के छात्रो के तीन मॉक टेस्ट देन पड़ेगे। शिक्षा विभाग ने इस सर्वेक्षण में प्रदेश का रैंक सुधारने के लिए पहली बार यह पहल की शरुआत की है। छात्रो को पहला टेस्ट आज रखा गया है। दूसरा और तीसरा टेस्ट अक्तूबर और नवंबर में होगा। आपको बता दें कि मुख्य परीक्षा 19 नवंबर को होगी। कोरोना काल में शिक्षा की गुणवत्ता में देशभर में पिछड़े हिमाचल प्रदेश के रैंक में सुधार के लिए परख सर्वे-2024 के अनुसार मॉक टेस्ट की कार्य योजना तैयार हो गई है।
विद्यार्थियों का स्तर पिछड़ गया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मॉक टेस्ट सितंबर, अक्तूबर और नवंबर में होंगे, जिससे राष्ट्र स्तर पर होने वाले परख सर्वे-2024 (प्रदर्शन मूल्यांकन समीक्षा एवं समग्र विकास) में प्रदेश की रैंकिंग सुधार हो सके। मॉक टेस्ट के बाद छात्रो के शिक्षा स्तर को जांचने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से 19 नवंबर को राष्ट्र स्तरीय परख ऑफलाइन टेस्ट रखा गया है। इसमें 3वीं, 6वीं और नौवीं के छात्रो का शिक्षा स्तर की जांच पड़ताल होगी। शिक्षा मंत्रालय की ओर से साल 2017 में लिए टेस्ट में हिमाचल की रैंकिंग शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में 14वें स्थान था,जोकि 4 साल बाद 2021 में 18वें स्थान पर पहुंच गई। साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हो गए और ऑनलाइन शिक्षा कम होने के कारण पढ़ाई काफी प्रभावित हुई । इससे छात्रो का आधार बहुत कमजोर हुआ और पढ़ाई में छात्रो का स्तर काफी पिछड़ गया।
Himachal News: हिमफेड ने कमाई के तोड़े सारे रिकॉर्ड, व्यवसायिक घराने छोड़े पीछे