ADVERTISEMENT
होम / हिमाचल प्रदेश / Himachal: बर्फबारी से 87 सड़कें और 457 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, शीतलहर बढ़ी, सड़कों पर फिसलन

Himachal: बर्फबारी से 87 सड़कें और 457 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, शीतलहर बढ़ी, सड़कों पर फिसलन

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 9, 2024, 3:27 pm IST
ADVERTISEMENT
Himachal: बर्फबारी से 87 सड़कें और 457 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, शीतलहर बढ़ी, सड़कों पर फिसलन

India News (इंडिया न्यूज़),Himachal: बर्फबारी से 87 सड़कें और 457 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, शीतलहर बढ़ी, सड़कों पर फिसलनहिमाचल में लंबे समय बाद मौसम ने करवट बदली। आपको बता दें कि रविवार को शिमला समेत हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जबकि कांगड़ा, कुल्लू और बिलासपुर के नयना देवी में बूंदाबांदी हुई है। शिमला, कुफरी, सिरमौर के चूड़धार, नौहराधार, हरिपुरधार, चंबा के किलाड़ और मंडी के शिकारी देवी, कमरूनाग और शैटाधार में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। सिरमौर के छितकुल और किन्नौर कैलाश, लाहौल-स्पीति में रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कोकसर, सिस्सू, दारचा, जिस्पा, कुंजुम दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है।

हल्की बर्फबारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धर्मशाला के नड्डी और मैक्लोडगंज में फाहे गिरे। बर्फबारी के बाद सोमवार सुबह शिमला में धूप खिली, लेकिन दुश्वारियां बरकरार हैं। ताजा बर्फबारी के बाद सोमवार सुबह 10 बजे तक राज्य में 1 नेशनल हाईवे व 87 रोडों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। वहीं सोलन, शिमला, कुल्लू, मंडी, किन्नौर, चंबा, सिरमौर जिले में 457 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित हैं। रोहतांग सहित कोकसर में रविवार सुबह भी हल्की बर्फबारी हुई।

बड़ा बदलाव नहीं होगा

आपको बता दें कि बर्फबारी से ऊपरी शिमला के लिए भी यातायात प्रभावित है। रोड पर बर्फ जमने से फिसलन अधिक है। गाड़ियां स्किड हो रही हैं। प्रशासन ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने और जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है। उधर, बर्फबारी के बाद अधिकतर क्षेत्रों में शीतलहर भी बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतर स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम । अधिकतम तापमान भी सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। 10 स्थानों पर न्यूनतम पारा माइनस में दर्ज किया गया है।

Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ AIMPLB करेगा आंदोलन! पढ़ें खबर

Tags:

himachal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT