होम / हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह का अधिकारियों को निर्देश, 2-7 जनवरी तक पर्यटकों के लिए सुगम हो  व्यवस्थाएं 

हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह का अधिकारियों को निर्देश, 2-7 जनवरी तक पर्यटकों के लिए सुगम हो  व्यवस्थाएं 

Suman Saurabh • LAST UPDATED : December 29, 2022, 8:51 am IST

हिमाचल प्रदेश। नए साल में केवल 2 दिन शेष रह गए हैं। इसके लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे लोग जो घूमने के लिए हिमाचल का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए यह अच्छी खबर है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह ने अधिकारियों को पर्यटकों के लिए सुगम व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। इन सबमें पर्यटकों के ट्रांसपोर्टेशन, ठहरने व खाने-पीने की सुविधाएं शामिल है। सीएम ने 2-7 जनवरी तक होटलों और रेस्तरां को 24 घंटे खुले रखने की अपील की है। इसके लिए प्रशासन को 24 घंटे मुस्तैद रहने को कहा गया है। 

खूबसूरत डेस्टिनेशन में से एक हिमाचल 

बता दें कि हिमाचल देश के सबसे बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। यहां हर साल लाखों की संख्या में देशभर से पर्यटक यहां की खूबसूरत वादियों का आनंद उठाने आते हैं। यह संख्या नए साल के करीब आने के बाद और बढ़ जाती है। जिसके लिए हिमाचल सरकार की ओर से पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्था का बंदोबस्त किया जा रहा है।

 

सीएम ने आगे कहा है कि कोरोना को लेकर भी आज उनकी अधिकारियों के साथ बैठक होने वाली है। फिलहाल राज्य में कोरोना की स्थिति बिल्कुल सामान्य है, लेकिन हमारी ओर से हर किसी को सर्तक रहने की सलाह दी गई है। सीएम ने आगे कांग्रेस पार्टी की 138 स्थापना दिवस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं हमेशा से अपने-आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का मौका मिला। कांग्रेस पार्टी ने मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है। 

बता दें कि हाल ही हुए हिमाचल चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुमत प्राप्त हुई। जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान की ओर से सुखविंदर सिंह का नाम मुख्यमंत्री के लिए तय किया गया।  

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.