India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल में बदले मौसम के बीच लाहौल-किन्नौर की चोटियां बर्फ से सफेद हो गई हैं। आपको बता दें कि चंडीगढ़-मनाली NH 9 घंटे बंद रहा। मंडी में 9 मील के पास मलबे की चपेट में 1 थार आ गई। पिता और पुत्र ने भागकर जान बचाई। मंडी-पंडोह मार्ग पर दोनों तरफ लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसके चलते चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किन्नौर के मलिंग में 18 घंटे और निगुलसरी में 14 घंटे बाद NH बहाल हो सका। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार से हल्की बरसात का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 20 सितंबर तक कुछ-कुछ स्थानों पर बरसात का दौर जारी रहेगा। बता दें कि प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड भी बढ़ी।

बारालाचा दर्रा में भी बर्फबारी हुई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार रात प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल जमकर बरसे। शिमला में 50, भुंतर में 23, धर्मशाला में 53, पालमपुर में 68, सोलन में 22, मनाली में 28, कांगड़ा में 46, मंडी में 58, कुफरी में 51 और पांवटा साहिब में 20 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई। लाहौल की चोटियों पर शुक्रवार रात बर्फबारी हुई। कुल्लू में बरसात का दौर जारी रहा। लाहौल घाटी में अब ठंड बढ़ी है। रोहतांग दर्रा के साथ शिंकुला, हनुमान टिब्बा, लदाखी पीक, शिंकुला के साथ बारालाचा दर्रा में भी भयनाक बर्फबारी हुई है।

शिमला और मंडी जिला में अधिक समस्या

शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम काफी साफ दिखा । शुक्रवार की रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 12.8, धर्मशाला में 16.0, ऊना में 22.4, नाहन में 21.1, सोलन में 17.5, मनाली में 15.1, कांगड़ा में 18.6, मंडी में 20.0, बिलासपुर में 21.9 आसैर चंबा में 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड । प्रदेश में शनिवार तक 41 रोड और 53 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। शिमला और मंडी में ज्यादा समस्या है।

Alia Bhatt ने बदला अपना नाम, शादी के बाद अब इस नए नाम से बुलाएंगे लोग!