India News HP(इंडिया न्यूज़), Himachal Governor: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा है कि राज्य से लगती देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। भारत की सीमाओं पर अतिक्रमण करने की किसी में हिम्मत नहीं है। राज्यपाल ने कहा कि देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राज्य सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के उस बयान को निराधार बताया, जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन देखे जाने की बात कही थी।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा- ‘मुझे लगता है कि यह भारत सरकार का काम है। यह राज्य सरकार का काम नहीं है। भारत सरकार ही हर जगह सीमाओं की सुरक्षा का काम कर रही है। अगर राज्य सरकार के संज्ञान में ऐसी कोई बात आती है तो उन्हें केंद्र सरकार को सूचित करना चाहिए। मेरा मानना है कि अब किसी में हिम्मत नहीं है कि वह भारत की सीमा पर अतिक्रमण कर सके।
उन्होंने ड्रोन देखने की बात कही है। ऐसे में उनका बयान अनुचित है और उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान यह प्रतिक्रिया दी।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन देखे जाने की बात कही थी। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग भी की थी। जगत सिंह नेगी ने कहा था कि स्थानीय लोगों ने किन्नौर के शिपकी और पूह ब्लॉक के सामने ऋषि डोगरी के ऊपर इन चीनी ड्रोन को देखा है।
इससे पहले भी किन्नौर में कई बार चीनी ड्रोन देखे जा चुके हैं। हिमाचल प्रदेश की चीन के साथ 240 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। किन्नौर जिले की ही 160 किलोमीटर सीमा सीमा से लगती है। जगत सिंह नेगी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार देश की सीमाओं के सुरक्षित होने की बात करते हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं से देश की सीमा पर खतरा मंडरा रहा है।
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…
प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाएगा ओपन एयर थिएटर India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार पर्यटन…