India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal: हिमाचल के सरकाघाट पुलिस ने नशामुक्ति के लिए चलाए गए अभियान के तहत धर्मपुर के 3 युवकों को 7.73 ग्राम हिरोइन के साथ रंगे हाथो पकड़ा है। नशे के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत एक महीने में यह चौथी कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार ड्रग्स का कारोबार करने वाले कुछ युवाओं के आने की सूचना थी। सरकाघाट के एसएचओ रजनीश ठाकुर ने मुस्तैदी दिखाते हुए घुमारवीं से सरकाघाट तक सभी सड़कों और फतेहपुर बाजार में नाकाबंदी करवा दिया था। इसी दौरान वहां एक आल्टो कार जिसका नम्बर एचपी 86-9596 है, जिसमें 3 युवक बैठे थे। जिसे तलाशी लेने के लिए रोका था। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार के डैशबोर्ड से 7.73 ग्राम चिट्टा (हिरोइन) बरामद हुआ जोकि एक पुड़िया बनाकर कार के डैशबोर्ड में छिपाया गया था।
पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
यह घटना घुमारवीं-सरकाघाट सड़क की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तुरन्त कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान शशि ( 30) पुत्र प्रकाश चंद निवासी जंगेल,अमित शर्मा (24) पुत्र विनोद कुमार निवासी भरौरी और राहुल (31) पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई है। सरकाघाट के डीएसपी संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पुलिस रिमांड के लिए पेश किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति अपना रही है तथा नशे का प्रदेश में कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नशे के कारण पूरे देश का युवा अंधेरे में जा रहा है। हमें इसे रोकने का लिए सख्त कदम उठाना पड़ेगा। जिससे युवाओं के नशे कि गंभीर लत से बचाया जा सके।