India News HP(इंडिया न्यूज), Himachal IAS And IFS Transfer: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने आठ आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी का तबादला कर दिया है। तबादला आदेश मंगलवार (8 अक्टूबर) देर रात जारी किए गए।
सामने आई जानकारी के अनुसार, आईएएस अधिकारी डॉ. यूनुस को उद्योग विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। डॉ. यूनुस के पास पहले से ही राज्य एवं आबकारी विभाग के आयुक्त का प्रभार है। वह इस पद पर भी बने रहेंगे। इसके अलावा उद्योग विभाग के निदेशक रहे आईएएस अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति को ऊर्जा विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है।
भारतीय वन सेवा-आईएफएस अधिकारी नीरज कुमार को वन क्षेत्राधिकारी रामपुर के पद से हटाकर शहरी विकास विभाग का निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा आईएएस अधिकारी निवेदिता नेगी को राज्य लोक सेवा आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन निदेशक मानसी सहाय ठाकुर को अब श्रम आयुक्त एवं निदेशक रोजगार नियुक्त किया गया है। मानसी सहाय के पास पर्यटन विभाग का अतिरिक्त प्रभार था।
इसी तरह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के प्रधान निजी सचिव एवं विशेष सचिव आईएएस अधिकारी विवेक भाटिया को पर्यटन विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। उनके पास यह अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। वे युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। इसके अलावा शहरी विकास विभाग के निदेशक गोपाल चंद को स्मार्ट सिटी शिमला का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
आईएएस अधिकारी हरिकेश मीना हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक होंगे। अभी तक वे ऊर्जा विभाग के निदेशक पद पर कार्यरत थे। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक रूपाली ठाकुर को हिप्पा का निदेशक बनाया गया है।
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: तीर्थराज प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ-2025…
India News (इंडिया न्यूज), Shimla: शनिवार की सुबह शिमला के कृष्णा नगर में एक भयावह…
PM Modi Kuwait Visit: अरब देश कई वजहों से भारत को महत्व देते हैं। यही…
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: योगी सरकार के निर्देश पर 10 जनवरी से 24 फरवरी…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: राजस्थान में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर…
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: प्रयागराज पूरी दुनिया में अपने त्रिवेणी संगम के लिए जाना…