India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Jawan Martyr: अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सड़क हादसे में पांच जवान शहीद हो गए। इनमें पांवटा साहिब उपमंडल की अगरो भरली पंचायत के भरली गांव निवासी आशीष कुमार (25) भी शामिल हैं।

Bihar News: बिहार की ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर,10,332 पदों पर होगी बहाली

19 ग्रेनेडियर यूनिट में बतौर ग्रेनेडियर थे तैनात

बता दें, शहीद आशीष कुमार का जन्म 14 मार्च 1999 को श्याम सिंह और संतरो देवी के घर हुआ था। आशीष छह साल तक सेना में भर्ती रहे थे। उनके पिता श्याम सिंह का पहले ही निधन हो चुका है। आशीष कुमार 19 ग्रेनेडियर यूनिट में ग्रेनेडियर के पद पर तैनात थे।

इस दिन होगा शहीद का अंतिम संस्कार

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेनेडियर आशीष का पार्थिव शरीर बुधवार को बेस अस्पताल दिल्ली ले जाया जाएगा। पुष्पांजलि समारोह के बाद पार्थिव शरीर को सिरमौर भेजा जाएगा। आशीष का पार्थिव शरीर गुरुवार तक उनके पैतृक गांव भरली पहुंच जाएगा। एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आशीष का पार्थिव शरीर 29 अगस्त को उनके पैतृक गांव भरली पहुंचेगा। उनका अंतिम संस्कार राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

‘भारत में मुसलमान जिस हाल में रह रहे, हमारे मुल्क में हिंदू उससे ज्यादा…’, बांग्लादेशी मंत्री दिया बड़ा बयान