India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal Masjid Row: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई में शनिवार (21 सितम्बर) को हिंदू समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। हिंदू संघर्ष समिति ने इस प्रदर्शन का आह्वान किया था। यह प्रदर्शन अवैध मस्जिद और घुसपैठ समेत कई मुद्दों पर किया गया और प्रदर्शनकारी सरकार से वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। हिंदू संगठनों का कहना है कि अवैध घुसपैठ को रोका जाना चाहिए और इसके लिए बाहर से आने वाले एक खास समुदाय के लोगों का सत्यापन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन से अवैध मस्जिदों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Anuppur News: शिक्षामंत्री के बयान पर भड़के अतिथि शिक्षक, ज्ञापन देकर की माफी की मांग

वक्फ बोर्ड को खत्म करने की उठी मांग

हिंदू संगठनों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में मस्जिदों की पैमाइश और सत्यापन किया जाना चाहिए और जांच के बाद अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाना चाहिए। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग भी जोर पकड़ रही है। इन सभी मांगों को लेकर शुक्रवार को हिंदू संगठनों ने सिरमौर जिले में प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश में हिंदू संगठनों ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया है। हिंदू संगठनों का कहना है कि बिना सत्यापन के बाहर से आने वाले लोगों को दुकानें नहीं दी जाएंगी और न ही उनसे कोई सामान खरीदा जाएगा।

संजौली से शुरू हुआ था विवाद

बता दें , इस विवाद की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित संजौली मस्जिद से शुरू हुई थी, जो अब हर शहर की कहानी बन चुकी है। दरअसल, 31 अगस्त को शिमला के मैहली में 2 गुटों में झड़प हुई थी, जिसके बाद संजौली मस्जिद से मारपीट के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद 11 सितंबर को हिंदू संगठनों ने उग्र प्रदर्शन किया था और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। लाठीचार्ज के विरोध में पूरे हिमाचल में प्रदर्शन शुरू हो गए थे। फिर 13 सितंबर को मंडी में मस्जिद को गिराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद 19 सितंबर को शिमला के नेरवा में हिंदुओं ने प्रदर्शन किया। आज, शनिवार, 21 सितंबर को सिरमौर जिले में विरोध प्रदर्शन हुआ।

अमेरिका में चोरी हो चुका है PM Modi का कीमती सामान, बिना पासपोर्ट से कैसे लौटे घर? होश उड़ा देगी पूरी कहानी