India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal News: तीन माह से उचित मूल्य की दुकानों से राशन न लेने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ब्लॉक किए जाएंगे। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राशन न लेने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बंद करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए हमीरपुर जिला के सभी डिपो संचालकों से ऐसे उपभोक्ताओं की रिपोर्ट मांगी गई है।
MP News: करवा चौथ पर पति ने पत्नी के साथ बस स्टैंड पर किया बड़ा कांड, जानें क्या है पूरा मामला
इन उपभोक्ताओं के कार्ड होंगे ब्लॉक
डिपो संचालकों की ओर से रिपोर्ट जारी होने के बाद राशन न लेने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बंद कर दिए जाएंगे। विभाग के पास दोबारा राशन कार्ड को एक्टिवेट करवाना होगा और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। हमीरपुर जिले की बात करें तो यहां 5 लाख 48 हजार 857 राशन कार्ड धारक हैं। विभाग के संज्ञान में आया है कि कई राशन कार्ड धारक ऐसे हैं, जिन्होंने तीन महीने से राशन नहीं लिया है। राशन का दुरुपयोग न हो, इसके लिए राशन कार्ड ब्लॉक किए जाएंगे। जिले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से इस समय 315 डिपो संचालित किए जा रहे हैं। इन डिपो में उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर राशन उपलब्ध करवाया जाता है।
जिला राशन नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया?
जिला राशन नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि कई ऐसे खाताधारक हैं जो लंबे समय से राशन कार्ड का उपयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं की सूची मांगी जा रही है जिन्होंने तीन माह से राशन नहीं लिया है। सूची मिलने के बाद इन राशन कार्ड को ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं ने राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं कराई है, वे ई-केवाईसी करा लें।