India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: शिमला के बालूगंज थाना में तीन पूर्व विधायकों से पुलिस द्वारा पूछताछ किया गया है। यह मामला सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करने के कथित साजिश से जुड़ा हुआ है। इसके संबंध में कांग्रेस ने FIR दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में तीन पूर्व विधायकों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया है। इनमें नालागढ़ से पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर, सुजानपुर से पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, कुटलैहड़ से पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो और नालागढ़ से पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर से पुछताछ कि जा रही है।
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि शिमला पुलिस इससे पहले विधायक आशीष शर्मा से पूछताछ कर चुकी है। इसके साथ ही उत्तराखंड के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता से पूछताछ की जा चुकी है। इन दोनों पर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार को अस्थिर करने का आरोप है. हरियाणा के मुख्यमंत्री के पीआर तरुण भंडारी को भी पूछताछ किया गया था। बीते 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद खरीद-फरोख्त के मामले में कांग्रेस के दो विधायकों भुवनेश्वर गौड़ और संजय अवस्थी ने 10 मार्च को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व 8 और दंड संहिता 171 E और 171 C, 120 B के तहत मामलै दर्ज करवाया था।
राजेंद्र राणा का CM सुक्खू पर हमला
राजेंद्र राणा ने बयान दिया कि उनके जीवनकाल में आज तक उन पर कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। उन पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने CM सुक्खू पर हमला बोलते हुए कहा कि “सुक्खू को झूठ बोलने के लिए स्वर्ण पदक देने कि जरुरत है। सुखविंदर सिंह सुक्खू अब तक के सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री हैं।” CM चंडीगढ़ प्रवास पर जाते हैं, तो हिमाचल भवन की जगह पांच स्टार होटल में रुकते हैं, तो उसका खर्चा कौन देता है।
Read More: Himachal Education: अध्यापक ने करवाया परीक्षार्थियों को नकल, 7 परीक्षा केंद्र सस्पेंड