India News Himachal (इंडिया न्यूज), Himachal News: हिमाचल प्रदेश पर आर्थिक संकट का बादल छाया हुआ है, इस बीच सीएम सुक्खू के प्रधान आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल ने अपना ढाई लाख रुपये का वेतन लेने से इनकार कर दिया है।

साथ ही उन्होंने कहा है कि वे वेतन के तौर पर एक रुपयें का मासिक टोकन लेंगे। प्रदेश में आर्थिक संकट का हवाला देते हुए गोकुल बुटेल ने यह निर्णय लिया है। प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस विषय में अधिसूचना भी जारी कर दिया है।

सलाहकार गोकुल बुटेल ने बताया

गोकुल बुटेल ने मीडिया से बात करते हुए ये बताया कि उन्होंने दिसंबर 2023 से अभी तक बैंक खाते से अपना वेतन नहीं निकाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष हर महीने एक रुपया ही वेतन के तौर पर लूंगा। यह समय हमारे प्रदेश के लिए चुनौतीपूर्ण है।

‘जिंदगी खत्म हो गई…बीमारी’, 38 की उम्र में अब इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने दे दी शॉकिंग न्यूज

हम सब को मिलकर इस संकट से बाहर निकलने की जरूरत है। गोकुल बुटेल ने मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को पत्र भेजकर प्रदेश के मौजूदा वित्तीय संकट को हवाला देते हुए, 2.5 लाख रुपये का प्रतिमाह के वेतन लेने से इनकार कर दिया है।

वित्तीय भलाई में योगदान देने की इच्छा

बुटेल ने कहा कि यह निर्णय इस मुश्किल समय के दौरान हमारे राज्य की वित्तीय भलाई में योगदान देने की इच्छा से लिया गया है। मुख्यमंत्री की टीम के एक समर्पित सदस्य के रूप में और प्रदेश की ओर से झेले गए इस मुश्किल समय के दौरान निस्वार्थ भाव से इस प्रदेश कि भलाई के लिए मैंने ऐसा ही करने का फैसला किया है। उन्होंने कही की वह वर्ष प्रतिमाह एक रुपया का टोकन ही वेतन के तौर पर लेंगे।

Delhi AAP Office: केजरीवाल सरकार द्वारका में बनाएगी स्टेट गेस्ट हाउस, करोड़ों की लागत से बनेगा दिल्ली सदन