India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal News: हिमाचल प्रदेश के गांव और शहरी क्षेत्रों में बने होम स्टे के लिए पानी की दरें अब अलग-अलग रहेंगी। सरकार ने जल शक्ति विभाग को दोनों के लिए अलग-अलग स्लैब बनाने का बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि शहरी क्षेत्रों में बने होम स्टे में व्यावसायिक, जबकि गांव के क्षेत्र के होम स्टे में घरेलू दरों की अपेक्षा थोड़ा अधिक पानी का बिल आएगा।
सरकार कड़े फैसले ले रही हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश सरकार के अनुसार गांव के क्षेत्रों में लोगों को रोजगार देने के लिए होम स्टे खोलने की इजाजत मिलनी चाहिए। साल में 3 से 4 महीने ही इनमें केवल काम होता है।अधिकतर ये खाली रहते हैं। ऐसे में सरकार इन पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहती है। बता दें कि ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने प्रत्येक महीने पानी की 100 रुपये दर निर्धारित की है। इससे थोड़ा अधिक बिल ग्रामीण क्षेत्रों के होम स्टे का रहेगा। इन दिनों प्रदेश सरकार अपनी आर्थिक सेहत को सुधारने के लिए लगातार बहुत अधिक कड़े फैसले ले रही है।
100 रुपये मासिक बिल वसूलने का बड़ा फैसला
हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने गांव के क्षेत्रों में फ्री पानी की सुविधा भी कुछ शर्तों के साथ समाप्त करने का फैसला लिया है। गांव के क्षेत्रों में सरकार ने साधन संपन्न लोगों से पानी का 100 रुपये मासिक बिल वसूलने का बड़ा फैसला लिया है। सालाना 50 हजार रुपये की आय वाले गरीब परिवारों सहित विधवाओं, एकल नारी और दिव्यांगों को पहले की तरह मुफ्त पानी की सुविधा मिलेगी। साधन संपन्न लोगों से 100 रुपये मासिक बिल भी लिए जाएगा।