India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal News: भविष्य में अस्पतालों में मरीजों की देखभाल रोबोट नर्स करेंगी, जो दवा देने से लेकर इंजेक्शन लगाने तक की जिम्मेदारी संभालेंगी। यह जानकारी नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार डॉ. सरिता ठाकुर ने हाल ही में आयोजित कार्यशाला में साझा की।
शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान परिमहल में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी एवं महामारी विशेषज्ञ डॉ. ओमेश भारती ने किया। हिमाचल प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार डॉ. सरिता भारती ने बताया कि भविष्य में अस्पतालों में मरीजों की देखभाल रोबोट नर्सों के जरिए की जाएगी।
डॉ. सरिता भारती ने आईजीएमसी, केएनएच, डीडीयू, चमियाना, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के नर्सिंग अधीक्षकों, मैट्रन, वार्ड सिस्टर और स्टाफ नर्सों सहित कुल 35 प्रतिभागियों को इसकी बारीकियों से अवगत करवाया। साथ ही डॉ. सरिता ने इस बात पर जोर दिया कि नर्सों को इस नई तकनीक के बारे में जानना जरूरी है, ताकि वे रोबोट नर्सों के साथ मिलकर काम कर सकें। इससे न केवल काम की गुणवत्ता में सुधार आएगा, बल्कि मरीजों को भी बेहतर देखभाल मिल सकेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक आईजीएमसी डॉ. राहुल राव, राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजलि चौहान, केएनएच से डॉ. निशि सूद और दिल्ली से नर्सिंग रिसोर्स पर्सन और नर्सिंग काउंसिल से सोहन मौजूद रहे।
रोबोट नर्स एक ऐसी तकनीक है जो स्वास्थ्य सेवा में सहायता प्रदान करने के लिए रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करती है। ये रोबोट नर्स मरीजों की देखभाल में मदद करती हैं, जैसे:
1. दवाइयाँ देना
2. मरीजों की निगरानी करना
3. मरीजों को इधर-उधर घूमने में मदद करना
4. मरीजों को खाना खिलाना
5. मरीजों की स्वच्छता का ध्यान रखना
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…