India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल में रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य किए जाने के बाद से बवाल मचा हुआ है। इस बीच शुक्रवार (27 सितंबर) को मंत्री विक्रमादित्य सिंह और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा, हम जब भी दिल्ली आते हैं तो पार्टी आलाकमान से मिलते हैं।

MP News: टीका लगाने के बाद डेढ़ महीने के मासूम की मौत, घर वालो ने एएनएम पर लगाया लापरवाही का आरोप

‘हमें पार्टी के आदेश…’

एएनआई से बात करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा, “जब भी हम दिल्ली आते हैं, हम वरिष्ठ नेताओं से मिलने की कोशिश करते हैं, पार्टी आलाकमान से मिलते हैं। हमने केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है, हमने उनसे बात की है। कुछ तत्व हैं जो अनावश्यक रूप से कुछ मुद्दे उठाते हैं, हमें पार्टी के आदेशों का पालन करना है और राज्य की बेहतरी का भी ध्यान रखना है।”

उन्होंने कहा, “विक्रमादित्य ने यहां अपने विभाग की कुछ बैठकें की थीं। कई परियोजनाएं हैं जो केंद्र द्वारा वित्त पोषित हैं, इसलिए उनके साथ, प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेताओं के साथ समन्वय करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह राज्य के हित में है और हमें राज्य की बेहतरी का ध्यान रखना है। उन्होंने कहा, “पहले जब हिमाचल में त्रासदी हुई थी, तब हमने खुद केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दी थी और उनसे मदद मांगी थी। हम सिर्फ राज्य के हित में काम करते हैं।”

विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा?

विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “शहरी विकास विभाग को नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर खाद्य पदार्थ बेचने वालों को साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा। लोगों ने साफ-सफाई को लेकर चिंता जताई है। स्ट्रीट वेंडर कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी से फोटो सहित लाइसेंस लिया जाएगा।”

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में खेत में गड़ा शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस