India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में आवश्यकता से अधिक नियुक्त शिक्षकों के तबादले होगें । तकनीकी शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और गैर शिक्षकों के युक्तिकरण की तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि शहरों से सटे संस्थानों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात से कई अधिक शिक्षक हैं। इन शिक्षकों को अब अन्य संस्थानों में शिफ्ट किया जाएगा। कुछ (ITI) मर्ज करने की भी तैयारी है। विद्यार्थी की संख्या कम होने पर संस्थान भी मर्ज किए जाएगें । प्रदेश में 152 ITI हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने विभागीय अधिकारियों से इस महीने के आखिरी तक इसका प्रस्ताव मांगा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिला मुख्यालयों के पास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कई ट्रेड के आवश्यकता से अधिक शिक्षक मौजूद हैं। दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित संस्थानों में छात्रो की संख्या अधिक होने के बाद शिक्षकों की कमी है। ऐसे में अब शिक्षकों का युक्तिकरण किया जाएगा। छात्रो की संख्या के हिसाब से सभी संस्थानों में पर्याप्त शिक्षक तैनात होंगे । इसके अलावा छात्रो की कम संख्या वाले संस्थानों को मर्ज करने का भी विचार हो रहा है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने ऐसे संस्थानों की रिपोर्ट निदेशालय से तलब भी की है। आपको बता दें कि कम छात्रो की संख्या वाले ITI से नजदीकी ITI कितनी दूरी पर है, वहां कितने दाखिले हैं। इसको लेकर भी रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। जिन संस्थानों को मर्ज किया जाएगा, वहां से ट्रेड भी दूसरे संस्थान में शिफ्ट होंगे।
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…