India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में आवश्यकता से अधिक नियुक्त शिक्षकों के तबादले होगें । तकनीकी शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और गैर शिक्षकों के युक्तिकरण की तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि शहरों से सटे संस्थानों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात से कई अधिक शिक्षक हैं। इन शिक्षकों को अब अन्य संस्थानों में शिफ्ट किया जाएगा। कुछ (ITI) मर्ज करने की भी तैयारी है। विद्यार्थी की संख्या कम होने पर संस्थान भी मर्ज किए जाएगें । प्रदेश में 152 ITI हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने विभागीय अधिकारियों से इस महीने के आखिरी तक इसका प्रस्ताव मांगा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिला मुख्यालयों के पास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कई ट्रेड के आवश्यकता से अधिक शिक्षक मौजूद हैं। दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित संस्थानों में छात्रो की संख्या अधिक होने के बाद शिक्षकों की कमी है। ऐसे में अब शिक्षकों का युक्तिकरण किया जाएगा। छात्रो की संख्या के हिसाब से सभी संस्थानों में पर्याप्त शिक्षक तैनात होंगे । इसके अलावा छात्रो की कम संख्या वाले संस्थानों को मर्ज करने का भी विचार हो रहा है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने ऐसे संस्थानों की रिपोर्ट निदेशालय से तलब भी की है। आपको बता दें कि कम छात्रो की संख्या वाले ITI से नजदीकी ITI कितनी दूरी पर है, वहां कितने दाखिले हैं। इसको लेकर भी रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। जिन संस्थानों को मर्ज किया जाएगा, वहां से ट्रेड भी दूसरे संस्थान में शिफ्ट होंगे।
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…