India News HP( इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के इंडस्ट्रियल एरिया बद्दी व नालागढ़ को जोड़ने वाले मलकूमाजरा पुल की खस्ता हालत पर नालागढ़ उद्योग संघ ने परेशानी जताई है। एसोसिएशन ने कहा कि न तो प्रदेश और न तो केंद्र सरकारें समय पर जागती है और न ही संबंधित विभाग NH आथोरिटी ऑफ इंडिया अपनी जवाबदेही समझता है।

पेरिस पैरालिंपिक से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, नितेश कुमार ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड

सड़कों और पुलों की हालत खस्ता

जानकारी के मुताबिक, नालागढ़ उद्योग संघ की अध्यक्ष अर्चना त्यागी, महासचिव अनिल शर्मा व संरक्षक राम गोपाल अग्रवाल ने कहा कि इस समय में BBN की कोई भी सड़क सही हालत में नहीं है। कहीं सड़कों कि हालत खस्ता हैं तो कहीं पुल अंतिम सांसे गिन रहे हैं। उनका कहना हैं कि इस बारिश में बद्दी के मलकूमाजरा स्थित रत्ता नदी पर बने पुराने पुल की जर्जर हालत को और भी बिगाड़ दिया है। वहीं ग्राम पंचायत मलपुर के मुताबिक बना या रत्ता पुल परसों बाढ़ के दौरान पानी के तेज बहाव की वजह से रिटेनिंग वॉल का पूरी तरह से टूट जाना बिलकुल एक बड़ा परेशानी का सबब है।

पुल टूटा तो कट जाएगा कनेक्शन

बता दें कि नलागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की अध्यक्ष अर्चना त्यागी का कहना हैं कि प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान देने और पुल की इच्छानुसार व्यवस्था पर जल्द काम करने की जरूरत है। यदि यह टूट गया तो औद्योगिक हब बद्दी व इंडस्ट्रियल एरिया नालागढ़ का कनेक्शन पूरी तरह से कट जाएगा और यह औद्योगिक एरिया फिर से टापू बनकर रह जाएगा।

NHAI से जरुरी कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की हिमाचल विंग को समय रहते उचित कार्रवाई करनी बहुत जरूरी है अन्यथा उद्योगों का परिवहन पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह काफी आश्चर्यजनक है कि बीबीएन हिमाचल प्रदेश के लिए करोड़ों रुपये का राजस्व उत्पन्न करता है लेकिन इस क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं देता। हमें उम्मीद है कि सरकार पुल की मरम्मत के हमारे अनुरोध पर जरूर ध्यान देगी।

Alwar Crime: भाभी के अवैध संबंधों का पता चलने पर देवर ने ली प्रेमी की जान, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस