India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार शुक्रवार को ऊना गए है । मेहतपुर पहुंचने के बाद निषाद का प्रशंसकों और परिवार के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। पैतृक गांव बदायूं से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने पुष्प के साथ वर्षा से निषाद का शानदार स्वागत किया। वहीं पदक लौटकर लौटे बेटे को गले लगाकर मां की आंखें नम हो गई। निषाद का ऊना और अंब में भी प्रशंसक जबरदस्त स्वागत कर रहे हैं। बदाऊं पहुंचने के बाद सबसे पहले वहा के स्थानीय ठाकुर द्वारा मंदिर में शीश बनवाएंगे।

विशेष केक का इंतजाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके बाद घर में परिजनों की तरफ से उनके लिए विशेष केक का इंतजाम हुआ। इस मौके पर उनके साथ आने वाले प्रशंसकों के खाने-पीने का कार्यक्रम भी होगा। बता दें कि निषाद की बहन रमा देवी ने कहा कि भाई के घर पहुंचने पर उनके मनपसंद भोजन का भी इंतजान किया गया। उधर, निषाद कुमार ने सोशल मीडिया में वीडियो के माध्यम से अपने प्रशंसकों को अपने आने के बारे में जानकारी दी। और वहां पहुंचकर उसे आशीर्वाद देने का अनुरोध किया है।

Masjid Case: मंडी में हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन, भगदड़ में लोगों की तबीयत बिगड़ी