India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh: हिमाचल के जिला चंबा के डलहौजी उपमंडल के रहने वाले अंकित अरोड़ा को BCCI की ओर से सीनियर वुमन टी-20 चैलेंजर प्रतियोगिता में टीम डी के साथ परफार्मेंस एनालिस्ट की कमान मिली है। बता दें कि चंबा के डलहौजी उपमंडल के रहने वाले अंकित अरोड़ा को BCCI की ओर से सीनियर वुमन टी-20 चैलेंजर प्रतियोगिता में टीम D के साथ परफार्मेंस एनालिस्ट की कमान दी गई है।

आगामी 27 नवंबर तक चलेगी

आपको बता दें कि अंकित अरोड़ा प्रतियोगिता में परफार्मेंस एनालिस्ट के तौर पर काम करते हुए इसमें टीम की सारी परफार्मेंस, वीडियो मानिटरिंग और वीडियो एनालाइजिंग का काम देखेंगे। बता दें कि यह प्रतियोगिता 15 नवंबर से झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के रांची में शुरू हुई है, जो कि आने वाले 27 नवंबर तक चलेगी। इससे पहले अंकित साल 2010 से BCCI के सीनियर वीडियो एनालिस्ट के तौर सेवाएं देने के बाद 2019 से एचपीसीए में टीम एनालिस्ट के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता देंक कि एचपीसीए के अपैक्स मेंबर मनुज शर्मा, हरमीत भटियानी, कुलदीप, विनोद कुमार, धर्म चंद ने अंकित अरोड़ा को बधाई दी।

अल्लू अर्जुन को देखने के लिए गाँधी मैदान में फैंस हुए बेकाबू, ड्रोन की तरह उड़े जुत्ते-चप्पल ; पुलिस ने इस तरह पाया काबू