India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में खुशी की लहर है, क्योकि मोदी सरकार 3.0 के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद और दूसरी बार स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का खुशी का ठिकाना नहीं है।
मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद और दूसरी बार स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहली बार अपने घर जिला बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर, राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के साथ कई BJP नेता और विधायक मौजूद रहे।
अभिनंदन समारोह में पहुंचने पर BJP नेताओं ने किया स्वागत
अभिनंदन समारोह में पहुंचने पर जगत प्रकाश नड्डा का बीजेपी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। समारोह के मंच पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पहाड़ी टोपी, शॉल व तलवार जगत प्रकाश नड्डा को भेंट की।
Bihar Flood: CM नीतीश का बड़ा ऐलान, बाढ़ पीड़ितों को दुर्गा पूजा से पहले मिलेंगे इतने रुपये