Hindi News / Himachal Pradesh / Himachal Pradesh Schools Closed 2 Days Due To Snowfall And Rain Will Continue Till March 5

हिमाचल में बर्फबारी और बारिश के चलते स्कूल बंद, 5 मार्च तक जारी रहेगा सिलसिला

Himachal School Closed: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है। इसी के साथ मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Himachal School Closed: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है। इसी के साथ मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल के लाहौल-स्पीति और किन्नौर में गुरुवार यानी की आज भारी बर्फबारी हुई। इसके चलते कई जगहों पर सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं। इसी के साथ मौसम विभाग ने 5 मार्च तक राज्य में लगातार बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। खबरों की माने तो मौसम खराब होने की वजह से हिमाचल सरकार ने लाहौल और पांगी क्षेत्रों के स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है।

जीवनभर के लिए मिल जाएगी बवासीर से मुक्ति…इस 1 जबरदस्त उपाय को डाइट में एड करते ही पेट से होगा हर रोग दफा

हिमाचल के दुकानदारों की चमकने वाली है किस्मत, इस तरह होगा कारोबारियों का फायदे, बस करना होगा ये काम

himachal pradesh Schools closed

मनाली में भूस्खलन

26 फरवरी की देर रात मनाली-केलांग मार्ग पर धुंधी में हल्का हिमस्खलन हुआ। पुलिस ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है।

शिमला में बर्फबारी

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, शिमला और कुफरी, नौहराधार और सोलन समेत आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा बर्फबारी लाहौल-स्पीति के केलांग में 20 सेंटीमीटर, शिमला जिले के खदराला में 12 सेंटीमीटर, लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में 9.6 सेंटीमीटर दर्ज की गई। स्पीति घाटी के हंसा गांव में 8 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि किन्नौर के कल्पा में 3.4 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। राज्य में खराब मौसम की वजह से दो राष्ट्रीय राजमार्गों – केलांग और मनाली के बीच NH- 3 और जलोरी दर्रे से एनएच-305 और अटल सुरंग पर यातायात प्रभावित हुआ है। पूरे हिमाचल में 160 से अधिक सड़कों पर आवाजाही प्रभावित है।

Dhoni की रहस्यमयी टी-शर्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानिए क्या है ‘मोर्स कोड’? जिसके चलते IPLसे पहले सनसनी बन गए माही

कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि हिमाचल के लाहौल में डेढ़ फीट से अधिक बर्फबारी के कारण 90% से अधिक गांव बिजली विहीन हैं। 1 और 4 मार्च को हिमाचल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। 2 और 5 मार्च को छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है।

Tags:

himachal pradesh Schools closed
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue