India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather News Today: हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में अब भी कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि अभी ये ठंड और भी ज्यादा बढ़ेगी ऐसा इसलिए क्यूंकि हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। जिसके चलते चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले हिस्सों में 21 मार्च तक हल्की बर्फबारी होने के आसार जताए जा रहे हैं।
himachal pradesh Weather News Today
हिमाचल प्रदेश में 22 मार्च के बाद मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी पूरे प्रदेश में धूप खिली रहेगी और आने वाले पांच दिनों तक मैदानी और कम ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। जिसके कारण तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पिछले हफ्ते हुई बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है। औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम हो गया।वहीँ अधिकांश शहरों में अभी भी तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है।
हिमाचल के चार शहर ऐसे हैं जिसका तापमान अभी भी माइनस में पहुँच चुका हैं। वहीँ केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री दर्ज किया गया, दूसरी तरफ कल्पा में यह माइनस 2.6 डिग्री, कुकुमसेरी में माइनस 1.7 डिग्री और ताबो में माइनस 4.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।