Himachal: हिमाचल में बनीं 23 दवाओं के सैंपल फेल, आप तो नहीं खा रहे इन्हें ?
India News Himachal (इंडिया न्यूज),Himachal: हिमाचल में बनीं हार्ट अटैक, ब्लड शुगर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों समेत ‘टोटल 23 दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं। जबकि देशभर में टोटल 67 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन और स्टेट ड्रग कंट्रोलर की ओर से दवाओं के सैंपल भी लिए थे।
कंपनियों को नोटिस भी जारी कर दिए गए
आपको बता दें कि सीडीएससीओ के 49 में से 20 और ड्रग कंट्रोलर के 18 में से 3 दवाओं के सैंपल भी फेल हुए हैं। 23 में से 12 सोलन, 10 सिरमौर और 1 दवा कांगड़ा में बनी हैं। दवाएं मानकों पर सही न पाए जाने पर ड्रग कंट्रोलर की ओर से कंपनियों को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही इन दवाओं को बनाने के लाइसेंस भी रद्द हुए हैं। ड्रग कंट्रोलर ने कंपनियों को दवाओं का स्टॉक भी वापस मंगवाने के आदेश दिए हैं। सितंबर के ड्रग अलर्ट में दवाओं के सैंपल फेल होने का बड़ा खुलासा हुआ है।
दवाएं मानक पर खरी नहीं उतरीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिरमौर की पुष्कर फार्मा कंपनी की प्रसव में काम आने वाली ऑक्सीटोसिन और बद्दी की मर्टिन और ब्राउन कंपनी में बनी हार्ट अटैक की दवा कैल्शियम ग्लूकोनेट, पांवटा साहिब की जी लेबोट्री कंपनी में बनी निमोनिया की सेफ्ट्रिएक्सोन, संक्रमण की जेंटामाइसिन और ब्लड शुगर की दवा जेनरिकार्ट के सैंपल फेल हुए हैं।