India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: विधानसभा शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन हिमाचल बेरोजगार युवा फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण व हिमाचल प्रशिक्षत संघ घनश्याम की अगुबाई मे जोरावर स्टेडियम में युवाओं के साथ प्रदशर्न किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने को आ गया है परन्तु सरकार रोजगार को लेकर उदासीन रवय्या अपनाये हुए है
उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि HPRCA को सुचारू रूप से चलाया जाए जब तक ऑनलाइन पेपर नही लिए जाते तब ऑफलाइन पेपर लिए जाए और जो फॉर्म 2022 में भरे गए है उनकी परीक्षा कराई जाए तथा सरकार द्वारा कैबिनेट से मंजूर 6500 पदों को भी भरा जाये इस मौके पर मौजूद हिमाचल बेरोजगार युवा फेडरेशन के सदस्यों ने कहा कि वर्ष 2022 के बाद कोई भी भर्ती नहीं हुई है साथ ही मांग की गेस्ट टीचर और् आउटसोर्स भर्ती को पूर्ण रूप से बंद किया जाए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा आउटसोर्स भर्ती ना करने एवं पक्की नौकरी देने का वादा भी किया गया था परन्तु अब गेस्ट फैकल्टी पर ही भर्ती निकली जा रही है साथ ही बेरोजगार युवाओं का संघ है
जब भी कोई नई नीति रोजगार से संबंधित बनाई जाए तो युवाओं की तरफ से संघ के अध्यक्ष को बुलाया जाये ताकि आने वाले समय में आउटसोर्स और वन मित्र जैसी भर्ती न हो युवा साथियों को रेगुलर और स्थायी रोजगार मिल सके उन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान यह मांग की रिटायर्ड कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर न रखा जाए उनकी जगह नियमित भर्ती की जाये तथा परीक्षाओं का एक वार्षिक कैलेंडर निकाला जाये ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को सहूलियत मिल सके उन्होंने बताया कि हमारे साथ हिमाचल का लगभग 1 लाख से भी ज्यादा युवा तथा उनके अभिभावक जुड़े है और आने वाले समय में और भी जुड़ने वाले हैं हिमाचल प्रदेश का युवा पिछले 2 सालों से भर्तियां न होने के कारण बहुत ज्यादा निराश हो चुका है हम सरकार से यही निवेदन करते हैँ क़ी कमिशन के माध्यम से जल्द से जल्द भर्ती शुरु की जाये।
रावण ने जीजा के साथ किया था ऐसा कांड, मौत बनकर आई अनसुनी बद्दुआ, क्या है रामायण की छुपी हुई कहानी?
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: रानीपोखरी क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने हर किसी को…
India News (इंडिया न्यूज),Dehradun News: देहरादून के आईडीपीएल क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: एक ऐसा प्रेम जो बंधनों को तोड़कर जीने की…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर के खैरथल के दांतला गांव में 22 साल…
Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 की थीम 'समय का तांडव' थी। यह सीजन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के आरा जिले में रविवार शाम एक सनसनीखेज…