India News (इंडिया न्यूज), Himachal Viral Video: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में एक श्रद्धालु की दबंगई देखने को मिली। पंजाब से आए इस श्रद्धालु ने मामूली विवाद के बाद सड़क पर तेजधार हथियार लहराकर दहशत फैलाई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
घटना दियोटसिद्ध मंदिर के अप्पर बाजार की है, जहां मंगलवार को सड़क पर भारी जाम लगा हुआ था। इसी दौरान, पंजाब से आए श्रद्धालु ने अपनी गाड़ी सड़क के बीचों-बीच खड़ी कर दी, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जब वहां मौजूद टैक्सी चालक देशराज ने उसे गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहा, तो श्रद्धालु झगड़ने लगा और गाड़ी से तेजधार हथियार (खुखरी) निकालकर लहराने लगा।
Himachal Viral Video
लुटेरी दुल्हन का आतंक बरकरार! शादी के 8 दिन बाद हुई फरार, नकली आधार कार्ड से सच का पर्दाफास
श्रद्धालु की इस हरकत से वहां मौजूद लोगों में डर का माहौल बन गया। हालांकि, जब स्थानीय टैक्सी चालक और अन्य लोग इकट्ठा हुए तो श्रद्धालु की हिम्मत कमजोर पड़ गई। इस दौरान, कार में सवार एक महिला ने माफी भी मांगी, जबकि हथियार लहराने वाला युवक भी अपनी गलती मानने लगा। इसके बाद वह जल्दी से गाड़ी लेकर वहां से भाग निकला।
टैक्सी चालक देशराज ने इस घटना की शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दियोटसिद्ध पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस घटना की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने पुलिस को विशेष हिदायत दी है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से भी शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई है।
बाबा बालक नाथ मंदिर में हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को अनुशासन में रहना चाहिए और किसी भी विवाद से बचना चाहिए ताकि धार्मिक स्थल की गरिमा बनी रहे और किसी को परेशानी न हो।
भारत की जित पर निकले महू में जुलूस का वीडियो आया सामने, देख रह जाएंगे हैरान…