India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Weather: प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। हिमाचल में पहले ही लोग भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से काफी नुकसान झेल चुके है। तो वहीं, अब भारी बारिश के बीच अब प्रदेश में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जिन जिलों में ज्यादा बारिश हुई है उन जिलों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सचेत रहने को कहा गया है। दरअसल, इस बारिश की वजह से कई सारे जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी दी गई है। प्रदेश में बारिश जारी रहने के बीच स्थानीय मौसम कार्यालय ने मंगलवार को 12 में से इन छह जिलों मंडी, कुल्लू, किन्नौर, सोलन, शिमला, व सिरमौर में बुधवार तक के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गयी है।

Saif Ali Khan को ‘नवाब साहब’ कहे जाने पर कह दी ऐसी बात, पैपराजी बोले- सॉरी सर, देखें वीडियो

158 लोगों की हो चुकी मौत

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में मध्यम स्तर की बारिश जारी है और सोमवार शाम से अब तक नैना देवी में 90। 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। इसके बाद मालरों में 80 मिमी, ऊना में 38। 2 मिमी, बरठी में 76। 2 मिमी, ओलिंडा में 26 मिमी, ब्राह्मणी में 26। 4 मिमी, चोपाल में 32 मिमी, व कसौली में 22 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। अधिकारियों के मुताबिक, 27 जून से सात सितंबर तक मानसून के बीच राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 158 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 30 लापता हैं। तो वहीं, इस बीच प्रदेश को 1,305 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है।

76 सड़कें वाहनों की आवाजाही बंद

हिमाचल प्रदेश आपात अभियान केंद्र ने यह बताया कि रज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के साथ-साथ कुल 76 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं। वहीं, कांगड़ा में 10, शिमला में 34, मंडी में 26, कुल्लू में दो व ऊना, किन्नौर,सिरमौर और लाहौल व स्पीति जिलों में एक-एक सड़क बंद कर दी गयी है। तो वहीं, केंद्र ने बताया कि पुरे प्रदेश में करीब 43 ऊर्जा योजनाएं अभी बाधित हैं।

Kolkata Rape-Murder Case:अब खत्म होगी हड़ताल! ममता बनर्जी ने तैयार किया मास्टर प्लान, डॉक्टरों को भेजा ईमेल