India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन चुकी हैं। वहीं मोसम विभाग ने कई जिलों में बाढ़ का येलो अलर्ट जारी किया हैं। उनका कहना हैं कि अगले 24 घंटे मे प्रदेश मे मुसालाधार बारिश होगीं। जिससे निचले स्तर के इलाकों में बाढ़ की स्थिती बढ़ जाएगीं। वहीं कई इलाकों में बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से कई रास्ते बंद हैं।
जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग का कहना हैं कि भारी बारिश की वजह से 6 जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा हैं। शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी, किन्नौर, और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आने की आशंका ज्यादा है। IMD ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे निचले स्तर के इलाकों और जलभराव वाली जगहों पर बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।
बता दें कि सोमवार को भारी बारिश की वजह से चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग 4 घंटे से ज़्यादा वक्त तक बंद रही थी। वहीं मंडी और पंडोह के बीच नाइन माइल के पास लैंडस्लाइड की वजह से यह रास्ता बंद हो गया था। पहाड़ी से भारी मलवा सड़क पर गिर गया, जिसकी वजह से 1 ट्रक, 1 बस के साथ 3 गाड़ियां फंस गई थी। सुबह बंद हुई इस सड़क को लंबे वक्त तक चलाए गए मरम्मत के बाद ही खोला गया। इस रास्ते के बंद होने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और ज़रूरी कामों के लिए आने-जाने वाले लोगों को काफि मुशिबत का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि प्रदेश में कुछ इलाकों में मध्यम बारिश दर्ज की गई। हिमाचल के सिरमौर जिले का नाहन भारी बारिश वाली जगह रही जहां 143.5 mm बारिश दर्ज की गई। इसके बाद नैना देवी में 130 mm, पच्छाद में 83 mm, पावंटा साहिब में 72.6 mm, धौलाकुआं में 66 मिमी, कटौला में 55.1 mm, सुंदरनगर में 46.2 mm, पंडोह में 34 mm, चंबा में 33 mm, भरमौर में 32 mm और पालमपुर में 30 mm बारिश दर्ज हुई हैं।
Bareilly News: चोरी करने आए चोरों को बुलानी पड़ी पुलिस, रोते-रोते हुआ बुरा हाल
Sunny Leone: सीन की शूटिंग के बाद, वह लगभग 30 मिनट तक रोती रहीं।
Why Foam Come Out From Soap: आपने देखा होगा कि कपड़े धोते वक्त, नहाते समय…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के उत्तर-पूर्वी…
India Richest Village: आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे…
Causes Of Liver Inflammation: लिवर में सूजन, जिसे चिकित्सा की भाषा में हेपेटाइटिस (Hepatitis) कहा…
महायुति ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली क्योंकि एनसीपी के अजित पवार ने अपने…