हिमाचल प्रदेश

Himachal Weather News: भारी बारिश के बाद 126 सड़कें हुई बंद, अगले 2 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी

India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा है कि अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है। हिमाचल में अगले दो दिन मुश्किल भरे रहेंगे। भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश से राज्य में भारी नुकसान हुआ है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान-माल का नुकसान हुआ है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिन सुबह तक 41 सड़कें बंद थीं। मंगलवार को भी बारिश का कहर जारी रहा।

रूस के इस चक्रव्‍यूह में फंस जाएगा यूक्रेन? जंग में हुई नए दोस्त की एंट्री

इन सड़कों पर आवाजाही हुई बंद

पेड़ गिरने और भूस्खलन के कारण 85 और सड़कें बंद करनी पड़ीं। प्रदेश में कुल 126 सड़कें बंद हो गई हैं। शिमला में भारी बारिश के बाद स्कूल और दफ्तर जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टॉयलैंड के पास सुबह एक पेड़ गिर गया। शिमला में कुल 41 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं। सबसे ज्यादा 50 सड़कें मंडी में बंद हैं। सोलन में 12, कांगड़ा में 10, कुल्लू में 6, सिरमौर में 4 सड़कें अवरुद्ध हैं। इसके अलावा ऊना, किन्नौर, लाहौल और स्पीति जिले में एक-एक सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है।

राज्य को हुआ 1,217 करोड़ रुपये का नुकसान

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, राज्य भर में 1191 बिजली और 27 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि मानसून की शुरुआत से लेकर सोमवार तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 144 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, राज्य को 1,217 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

ना अंबानी ना अडानी…,भारत के इस इकलौते शख्स के पास है खुद की ट्रेन

Ashish kumar Rai

Recent Posts