India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Report: मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। बता दें, इसके चलते प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। दूसरी ओर, शिमला, मनाली, डल्हौजी और कुफरी जैसे हिल स्टेशनों पर बर्फबारी की संभावना है, जिससे इन स्थानों पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

बाबा महाकाल का एकादशी पर श्री कृष्ण के स्वरूप में मनमोहक श्रृंगार, भक्तों ने किए दिव्य दर्शन

कैसा है मध्य और मैदानी इलाकों का हाल?

मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि, इन क्षेत्रों में ठंड का प्रभाव ज्यादा रहेगा। प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और मंडी जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की संभावना है, साथ ही पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात दर्ज किया गया है, जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ गई है।

पर्यटकों के लिए सुनहरा मौका

देखा जाए तो, इस समय शिमला, मनाली और अन्य हिल स्टेशनों पर बर्फबारी के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। बर्फबारी का यह दौर सर्दियों के मौसम का आनंद लेने वालों के लिए सुनहरा अवसर हो सकता है। फिलहाल, मौसम विभाग ने बताया है कि आगामी चार दिनों बाद प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

CM Yogi to Visit Mahakumbh 2025: आज फिर महाकुंभ दौरे पर फिर CM योगी, मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान की तैयारियों का लेंगे जायजा