Hindi News / Himachal Pradesh / Himachal Weather Weather May Change Again In Himachal Imd Predicts Possibility Of Rain And Snowfall From March 9

Himachal Weather: हिमाचल में फिर बदल सकता है मौसम! IMD ने जताई 9 मार्च से बारिश-बर्फबारी की संभावना

हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद बुधवार को मौसम खुल गया, लेकिन जनजातीय क्षेत्रों में मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, कई इलाकों में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। बुधवार सुबह मनाली-केलांग सड़क पर मूलिंग पुल के पास हिमस्खलन हुआ, जिससे रास्ता बाधित हो गया। सूचना मिलते ही सीमा सड़क संगठन (BRO) की मशीनें बर्फ हटाने में जुट गईं।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद बुधवार को मौसम खुल गया, लेकिन जनजातीय क्षेत्रों में मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, कई इलाकों में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। बुधवार सुबह मनाली-केलांग सड़क पर मूलिंग पुल के पास हिमस्खलन हुआ, जिससे रास्ता बाधित हो गया। सूचना मिलते ही सीमा सड़क संगठन (BRO) की मशीनें बर्फ हटाने में जुट गईं।

गुरुवार के दिन हल्दी के ये नुस्खे बदल देंगे किस्मत! सफलता, समृद्धि और धन वर्षा के लिए जरूर आजमाएं ये चमत्कारी उपाय

हिमाचल के दुकानदारों की चमकने वाली है किस्मत, इस तरह होगा कारोबारियों का फायदे, बस करना होगा ये काम

Himachal Weather

मनाली-केलांग मार्ग पर वनवे ट्रैफिक शुरू

बता दें, मनाली से अटल टनल की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही के लिए वनवे ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है। डीएसपी केलांग राजकुमार के अनुसार, सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक मनाली से अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के लिए वाहन छोड़े जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ, दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक अटल टनल से मनाली की ओर वाहनों की आवाजाही होगी। इसके असर से लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

10-11 मार्च को बारिश-बर्फबारी के बढ़ सकते हैं आसार

बताया गया है कि मौसम विभाग ने 10 और 11 मार्च को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है, लेकिन 8 मार्च तक अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के मैदानी और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है। वहीं, मंडी और बिलासपुर जिलों में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा। आने वाले दिनों में मौसम के फिर करवट लेने की संभावना है, जिससे ठंडक में इजाफा हो सकता है।

कहीं सड़ तो नही रही आपकी भी किडनी, रात में दिखने लगते हैं ये 5 संकेत, न करें नजरअंदाज वरना बढ़ सकता है खतरा!

Tags:

Himachal Weather
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue