India News(इंडिया न्यूज़), Himachal Weather:  सितंबर का महीना शुरू हो चुका है। लोगों को सर्दी का अहसास सता रहा है। कुछ प्रदेश में कोहरे के कारण वाहन चलाकों को परेशानी हो रही है। सुबह के समय कोहरे के कारण बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। वहीं बात करें हिमाचल प्रदेश की तो यहां भी मौसम आंख मिचौली खेल रहीहै। कभी सर्दी तो कभी गर्मी सता रही है। सुबह के समय घने कोहरे का साया देखने को मिल रहा है। ऐसे में जानते है कि आज का मौसम कैसा रहेगा।

मैदानी इलाकों में कोहरे की येलो चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है। मैदानी इलाकों में अगले चार दिन तक कोहरना लोगों को परेशान कर सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने 15 नवंबर को मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी दी है। इस दौरान सुबह और शाम को कोहरा अधिक छाने का खतरा है। मंडी और बिलासपुर में प्रदूषण के चलते लोगों को वाहन चलाने पर खास तौर पर रोक लगाई गई है। इन इलाकों में पिछले एक सप्ताह से कोहरे का खास असर देखने को मिल रहा है।

महिलाओं को यह शौक पूरा करना पड़ा महंगा, UP के इस जिले में 68 औरतें हुई AIDS से पीड़ित, इस टेस्ट से हुआ खुलासा

वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह

सड़क पर अंधेरा छाया रहा, दृश्यता 50 मीटर रही। ऐसे में लोगों को वाहनों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में कोहरा छाने की संभावना जताई है।

महिलाओं को यह शौक पूरा करना पड़ा महंगा, UP के इस जिले में 68 औरतें हुई AIDS से पीड़ित, इस टेस्ट से हुआ खुलासा

3 दिनों के मौसम का हाला

12, 13 और 14 नवंबर को मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 15 और 16 नवंबर को मैदानी इलाकों को छोड़कर अन्य स्थानों पर बारिश और तूफान के आसार हैं। 17 नवंबर को मौसम साफ रहेगा। इस बीच, राजधानी समेत पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों में मौसम साफ रहा। प्रदेश में कहीं भी तूफान और बारिश दर्ज नहीं की गई है।

महिलाओं को यह शौक पूरा करना पड़ा महंगा, UP के इस जिले में 68 औरतें हुई AIDS से पीड़ित, इस टेस्ट से हुआ खुलासा

14 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे लुढ़क गया। लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -1.1 डिग्री, केलांग में 0.7 डिग्री, समधो में 3 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में 3.4 डिग्री, पर्यटन स्थल मनाली में 6.8 डिग्री, माउंट में 11.2 डिग्री, सुंदरनगर में 10.5 डिग्री, भुंतर में 8 डिग्री, धर्मशाला में 13 डिग्री, ऊना में 12.6 डिग्री, नाहन में 14.9 डिग्री, पालमपुर में 9.5 डिग्री, सोलन में 9.8 डिग्री, मंडी में 11.8 डिग्री रहा।

रातो रात छप्पर भर देगा राहु, बस घर की चौखट पर लगा लीजिये ये 3 दिन ये चीज…हर सपने को कर देगा सच?