India News Himachal (इंडिया न्यूज),Mobility Card: हिमाचल प्रदेश में रहने वाले लोगो के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें कि 5 सितंबर से HRTC स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से MCMC कार्ड सेवा शुरू करने जा रहा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश यह सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा।
NCMC कार्ड की सेवा शुरू करने की योजना
आपको बता दें कि इस कार्ड से यात्री HRTC बसों के साथ दिल्ली और बंगलुरू में मेट्रो के किराये का भुगतान भी कर सकेंगे। इतना ही नहीं, रिटेल खरीदारी के लिए भी यह कार्ड इस्तेमाल होगा । देश-विदेश से हिमाचल प्रदेश आने वाले सैलानियों को इस सेवा का बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार की देश के सभी राज्य परिवहन उपक्रमों में NCMC कार्ड की सेवा शुरू करने की योजना है।
कतारों में नहीं लगना पड़ेगा
UP , हरियाणा और दिल्ली सहित विभिन्न राज्य NCMC कार्ड सेवा स्टार्ट करने पर काम कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश ने इनसे बाजी मारते हुए सबसे पहले सेवा स्टार्ट करने जा रहा है। इतना ही नहीं, NCMC कार्ड शुरू करने वाला HRTC देश का पहला राज्य परिवहन उपक्रम बनने जा रहा है। बता दें कि 5 सितंबर को विधानसभा परिसर में CM और डिप्टी सीएम मंत्रिमंडल सहयोगियों की मौजूदगी में NCMC कार्ड सेवा की औपचारिक शुरु करेंगे। NCMC कार्ड धारकों को बसों और मेट्रो की टिकट लेने के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। बता दें कि टिकट काउंटर पर लगी मशीनों में कार्ड स्वाइप कर किराये का भुगतान कर पाएगे। HRTC कंडक्टरों को दी गई हाईटेक टिकटिंग मशीनों पर भी यह कार्ड स्वाइप होगा। NCMC कार्ड में 100 रुपये से शुरु होकर 10,000 तक का टॉपअप होगा।