India News (इंडिया न्यूज), HP Railway Line: बिलासपुर रेलवे लाइन परियोजना के तहत 523 करोड़ रुपये की लागत से दो महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण होने जा रहा है। इन पुलों के निर्माण के लिए रेल विकास निगम (RVNL) ने टेंडर जारी किए हैं। यह पुल भानुपल्ली से बिलासपुर तक बनने वाली रेल लाइन का हिस्सा हैं, जहां कंक्रीट के कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।

रेलवे लाइन के 36 से 40 किलोमीटर के बीच में पुल

इस परियोजना के तहत 13 प्रमुख पुल, 2 वायडक्ट और 16 सुरंगें बनाई जा रही हैं। अब जिन दो नए पुलों के लिए टेंडर निकाला गया है, वे 49 और 50 नंबर पुल हैं। पुल संख्या 49 लोहारा खड्ड पर 415 मीटर लंबा होगा और यह जकातखाना रेलवे स्टेशन को टनल नंबर 12 से जोड़ेगा। वहीं, पुल संख्या 50 गंभर खड्ड पर 550 मीटर लंबा होगा और यह टनल नंबर 13 और 14 को जोड़ेगा। यह पुल रेलवे लाइन के 36 से 40 किलोमीटर के बीच के हिस्से में बनाए जाएंगे।

हिमाचल वासियों के लिए रोजगार के नए अवसर, 600 करोड़ के निवेश से 24 नए उद्योग

परियोजना पर कुल 6753.42 करोड़ रुपये खर्च

पुलों के निर्माण के साथ-साथ वहां कटिंग, फिलिंग और अप्रोच रोड का भी निर्माण किया जाएगा। इस निर्माण कार्य के लिए सभी जरूरी सर्वेक्षण, भू-तकनीकी जांच और भूकंपीय अध्ययन पूरे कर लिए गए हैं। इस पूरी परियोजना पर कुल 6753.42 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जो हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए आने-जाने में सुविधा और विकास के नए द्वार खोलेगी।

काम चल रहा तेजी से

भानुपल्ली से बैरी तक 62.60 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन का निर्माण हो रहा है, जिससे बिलासपुर शहर तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। अभी बामटा तक का कार्य तेजी से चल रहा है और इसके आगे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चल रही है। इस रेलवे लाइन के पहले 24 किलोमीटर हिस्से पर मार्च 2025 तक रेल चलाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, 2026 तक इस रेल मार्ग को बिलासपुर तक विस्तारित करने की योजना है।

14 नवंबर से धान खरीदी शुरू, सहकारिता आयुक्त कुलदीप शर्मा ने अधिकारियों से की वर्चुअल बैठक