India News Himachal(इंडिया न्यूज),HP Teachers Award: हिमाचल प्रदेश में 5 सितंबर को राज भवन शिमला में होने वाले समारोह में 27 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार दिया जाएंगा। इन नामों की लिस्ट देर शाम को जारी की गई थीं। शिक्षक दिवस के मोके पर गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल चुने हुए शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। जिनमें से हिमाचल के सामान्य जगहों से 13 और ट्रयबल एरिया से 5 शिक्षक चुने गए हैं।
कैसे चुने गए शिक्षक
जानकारी के मुताबिक, इस बार हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार का चुनाव नई योजना के हिसाब से किया गया है। शिक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी ने इंटरव्यू के हिसाब से टिचरों को चुना है। इसके साथ ही जिन शिक्षकों ने आवेदन किया था उनके स्कूलों में जाकर भी उनकी सफलता की जानकारी ली थीं। स्कूलों में स्डूडेटस् के एग्जाम लेकर टीचरों को नंबर दिए गए हैं।
लिस्ट में 6 महिला भी शामिल
बता दें कि, सरकार ने 9 टीचरों को खुद ही चुना है। ऊना-कांगड़ा-हमीरपुर से 1-1 टीचरों को पुरस्कार मिलेगा। मंडी-शिमला से सबसे ज्यादा 5-5 टीचरों को, सोलन से 4 टीचरों को, किन्नौर-सिरमौर से 3-3 टीचरों को और कुल्लू व चंबा जिला से 2-2 टीचरों को पुरस्कार दिया जाएगा वहीं बिलासपुर जिला और लाहौल-स्पीति से कोई भी टीचर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए योग्य नहीं पाया गया। । पूरे चुने हुए 27 टीचरों में से 6 महिला टीचर भी शामिल हैं।
इन 27 शिक्षकों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
लिस्ट के मुताबिक, सामान्य एरिया से जोगिंद्रनगर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सुनील दत्त, सुंदरनगर स्कूल के डीपीई डॉ. संजय कुमार, आनी स्कूल के प्रवक्ता कुंदन लाल, मंडी के डंगियारा स्कूल के एलटी हेमराज, सराहन स्कूल के प्रवक्ता संजय कुमार, ऊना के ट्यूटी स्कूल के टीजीटी हरदीप सिंह, सुबाथू स्कूल के एलटी नरेश कुमार, सुल्तानपुर स्कूल के एलटी प्रेम सिंह ठाकुर, चकमोह स्कूल के पीईटी सुनील कुमार, सिरमौर के भारंगी स्कूल की जेबीटी मधुबाला, निहरी स्कूल से उपेंद्र कुमार, करसोग से सुरेंद्र कुमार और सोलन के पुंजवीला स्कूल की HT भागीरथी शर्मा को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।
Sultanpur News: BJP नेता के भतीजे को उतारा मौत के घाट, पूरा मामला उड़ा देगा होश
ट्राइबल एरिया से शिमला के जिस्कूं स्कूल से चंदना देवी, चंबा से रे स्कूल के प्रवक्ता केदार नाथ शर्मा, लड्डा स्कूल से LT सुभाष चंद, पांगी से JBT संत कुमार नेगी और बरलांगी स्कूल की JBT रीटा बाला को चुना गया है। सरकार की ओर से चुने हुए टीचर में डाइट शिमला से डॉ. संजीव कुमार, गांगूघाट से प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक, नारग के प्रिंसिपल रोहित वर्मा, मशोबरा के प्रवक्ता दीपक शर्मा, तारापुर से जेबीटी कांता शर्मा, छघोटली से प्रवक्ता सुरेंद्र पुंडीर, चौरा से हेडमास्टर उपेंद्र सिंह नेगी, इंदौरा के प्रिंसिपल मोहन शर्मा और थरोच स्कूल के प्रिंसिपल भूपेंद्र सिसोदिया का नाम मौजूद हैं।
CM Yogi: आज CM योगी बांटेंगे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नियुक्ति पत्र, यहां जानिए पूरी डिटेल