India News HP(इंडिया न्यूज),HP Van Mitra Recruitment: हिमाचल प्रदेश वन विभाग में वनमित्र भर्ती के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। जनजातीय क्षेत्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की गई है। वनमित्र भर्ती में इकलौती बेटी के लिए मेरिट में तीन अतिरिक्त अंक, एससी, एसटी और ओबीसी के लिए दो अंक, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड और एनएसएस सहित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने वालों को पांच अतिरिक्त अंक देने का प्रावधान किया गया है।
वन विभाग को वन मित्र के 2,061 पदों के लिए अब तक करीब 70 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। स्क्रीनिंग के बाद आवेदकों को ग्राउंड टेस्ट से गुजरना होगा। इसके लिए पुरुषों की ऊंचाई 165 सेमी और छाती 79 से 84 सेमी होनी चाहिए, जबकि महिलाओं के लिए ऊंचाई 150 सेमी और छाती 74 से 79 सेमी होनी चाहिए।
दुनिया में बजा भारत का डंका, IMF ने भी PM Modi के काम पर लगाई मुहर, चीन-पाकिस्तान को लगी मिर्ची
पुरुषों को 5 किलोमीटर की दौड़ इतने मिनट में करनी होगी पूरी
पुरुषों को 5 किलोमीटर की दौड़ 30 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिला आवेदकों को 1500 मीटर की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है। सरकार उन्हें हर महीने 10,000 रुपये मानदेय देगी। वन मित्र एक महीने की ड्यूटी के बाद एक दिन की छुट्टी के हकदार होंगे।
अब नहीं होगा 10 अंकों का इंटरव्यू
बता दें, अब वन मित्र भर्ती में 10 अंकों का इंटरव्यू नहीं होगा। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस शर्त को हटा दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब जल्द ही वन मित्रों के 2,061 पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।