India News (इंडिया न्यूज), HP Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। कई जिलों में सुबह और शाम के समय घने कोहरे के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में 17 नवंबर तक घना कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में कोहरे के कारण दृश्यता कम होकर 30 मीटर तक सिमट गई है।
यातायात पर कोहरे का असर
कोहरे के चलते यातायात पर भी असर पड़ा है। कुल्लू से जयपुर और देहरादून के लिए हवाई उड़ानें पिछले दो दिनों से प्रभावित रही हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 और 16 नवंबर को किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 17 नवंबर के बाद मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।
CG Crime: एक ही पल में तबाह हुआ परिवार, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत
माइनस में पहुंचा तापमान
राज्य में ठंड का असर बढ़ गया है, और कई स्थानों का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 5.9 डिग्री सेल्सियस और कुकुमसेरी का माइनस 1.2 डिग्री तक पहुंच गया है। शिमला में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री और धर्मशाला में 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
बारिश न होने से बानी है सूखे जैसी स्थिति
इस बार, दिवाली के बाद से कई जगहों पर कोहरा छाया हुआ है, और बारिश न होने से ठंड शुष्क बनी हुई है। हिमाचल प्रदेश में 1 अक्तूबर से 13 नवंबर तक सामान्य से 98 फीसदी कम बारिश हुई है, जिससे सूखे जैसी स्थिति बन गई है। चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और सोलन में इस अवधि में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है। कांगड़ा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला में भी बारिश सामान्य से काफी कम हुई है।
HP High Court: हाईकोर्ट ने प्रदेश के लगभग 50 बड़े उद्योगों दी बड़ी राहत, लगाया सरकार के आदेश पर रोक