India News HP(इंडिया न्यूज),HPSSC paper leak case: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC के भंग पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद ने विजिलेंस कार्यालय में कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया है। आरोपी को पेपर लीक मामले में दर्ज 14वीं एफआईआर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। महिला को नोटिस देकर जांच के लिए महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में पूछताछ की जानी थी, हालाँकि इससे पहले ही उसने डिप्रेशन की अत्याधिक गोलियां गोलियां निगल ली।
मामले में दर्ज 14वीं एफआईआर में उसकी संलिप्तता पाई गई है। ऐसे में शनिवार को जब आरोपी को पूछताछ के लिए विजिलेंस कार्यालय बुलाया गया तो उसने एक साथ डिप्रेशन की दवा की कई गोलियां खा लीं। तबीयत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया। पेपर लीक मामला सामने आने के बाद से ही भंग आयोग की महिला कर्मचारी उमा आजाद डिप्रेशन की दवा ले रही है। इस मामले में अब तक दर्ज सभी एफआईआर में उसका नाम है।
Also Read :Liquor Rates Over Charging: शराब के ठेके पर लगाएंगे ओवरचार्ज, तो लगेगा एक लाख का जुर्माना
जांच से परेशान हो चुकी है और जीना नहीं चाहती
पेपर लीक मामले में जांच के दौरान जमानत मिलने के बाद वह रिहा है, लेकिन उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। शनिवार को जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने विजिलेंस कार्यालय परिसर में अत्यधिक दवाएं खा लीं। इस बीच महिला आरोपी का कहना है कि वह जांच से तंग आ चुकी है और जीना नहीं चाहती है। मामले में पुलिस का बयान
मामले में पुलिस का बयान
मामले में, एसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा ने बताया कि इस संबंध में सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। महिला आरोपी ने जांच को प्रभावित करने के लिए यह प्रयास किया है। उसे महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में बुलाया गया था। एएसपी राजेश कुमार का कहना है कि सूचना मिली थी कि महिला उमा आजाद ने कोई पदार्थ खा लिया है। मेडिकल कॉलेज में टीम भेजी गई है, इस मामले की जांच की जा रही है।