India News Himachal (इंडिया न्यूज़) हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस का एक्सीडेंट हो गया है। चंबा डिपो की यह बस पंजाब के पठानकोट में हादसा हुआ। फिलहाल एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

बस में कुल 41 लोग सवार

पठानकोट पुलिस हादसे की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 41 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बीती रात पठानकोट को चंबा से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर हुआ। चंबा से पठानकोट जा रही HRTC की बस बुंगल बधानी गांव के पास मामून कैंट में एक्सीडेंट हो गई। बताया जा रहा है कि बुंगल बधानी गांव के पास बस अचानक सड़क पर पलट गई और यात्री घायल हो गए। हादसे में बस का अगला शीशा भी टूट गया। बस चंबा से अमृतसर जा रही थी। बस सड़क पर पलट गई

बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी

मामून थाना प्रभारी रजनी बाला ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि हिमाचल रोडवेज की बस का एक्सीडेंट हो गया है। यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि एक घायल की हालत गंभीर है और बाकी ठीक हैं। रजनी बाला ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। यह हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ।इस बस हादसे में मृतक की पहचान 20 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी खरजीजन जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। इसके अलावा चंबा के अधिकतर यात्री घायल हुए हैं। घायलों में 3 लोग बिहार और 2 अमृतसर के हैं।

कर्ण का वध करने के लिए श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कही थी ऐसी बात कि…महान योद्धा होकर भी डगमगा उठे थे अर्जुन कदम!