India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के अति दुर्गम क्षेत्र रशोल में अपने घर में चाय की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग दंपती की मंगलवार रात मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसमें बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। बुजुर्ग का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है
क्या है पूरा मामला
पुलिस वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ में जुट गई है। सूचना मिलने के बाद डीएसपी कुल्लू राजेश कुमार और एसएचओ मणिकर्ण मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की गई। फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि रशोल में मंगलवार रात एक बुजुर्ग दंपती की मोबाइल चार्जर की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। दंपती रशोल गांव के जनग में चाय की दुकान चलाते हैं। इसी बीच बुधवार सुबह किसी ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा और उन्हें जरी अस्पताल लाया गया
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जहां बुजुर्ग महिला गंगी देवी (60) को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि उनके पति धनी राम (65) की हालत बेहद गंभीर है। उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों बुजुर्गों की मोबाइल चार्जर की तार से गला घोंटकर हत्या की गई है। इसमें महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह कुल्लू में रख दिया है। पति की हालत गंभीर है और वह बयान देने की हालत में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है। घटना के बाद पूरी पार्वती घाटी में सनसनी फैल गई है।
सावधान! इन नम्बरों से आएं कॉल तो भूलकर भी न करें कॉल बेक, मिनटों में अकाउंट से चूस लेंगे पाई-पाई
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…