India News HP (इंडिया न्यूज),India-China Border: हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर आई है, जिसमें भारत की सीमा में चीन द्वारा घुसपैठ और जासूसी की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, किन्नौर की भारत-चीन सीमा पर ड्रोन देखे जाने का दावा किया गया है। यह दावा खुद हिमाचल सरकार के मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया है। उनका दावा है कि किन्नौर जिले के पू ब्लॉक के शिपकी ला और ऋषि डोगरी गांवों में ड्रोन गतिविधियां देखी गई हैं और इनका इस्तेमाल निगरानी और जासूसी के लिए किया जा रहा है।
UP News: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी SP नेता की कार, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलकर लौट रहे थे सभी
जगत सिंह नेगी ने क्या कहा?
जगत सिंह नेगी किन्नौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं। नेगी ने कहा, “पिछले एक सप्ताह में सीमा क्षेत्र के पास कई ड्रोन बार-बार उड़ते देखे गए हैं और कई लोगों ने मुझे इसकी जानकारी भी दी है।” उनका मानना है कि ये ड्रोन भारतीय सीमा पर चल रहे सड़क निर्माण समेत अन्य गतिविधियों की जानकारी जुटाने के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा, “शिपकी ला और ऋषिडोगरी दोनों जगहों पर एलएसी तक सड़कें बनाने का काम चल रहा है और इन ड्रोन से निगरानी और जासूसी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।”
केंद्र सरकार से किया ये अनुरोध
उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले पर ध्यान देने की अपील की है और कहा है कि पुलिस और सेना के जवानों ने भी इन ड्रोन को देखा है। ऐसे में केंद्र सरकार को इस मामले में जरूरी निर्देश जारी करने चाहिए। बता दें कि जनजातीय जिले किन्नौर और लाहौल-स्पीति चीन के साथ 240 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं जो नौ ऊंचाई वाले पर्वतीय दर्रों से होकर गुजरती है। मंत्री ने केंद्र सरकार से भारत के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले चीनी ड्रोन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।