होम / Jai Ram Thakur: जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला, बोले- "हिमाचल तानाशाह सरकार …"

Jai Ram Thakur: जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला, बोले- "हिमाचल तानाशाह सरकार …"

Poonam Rajput • LAST UPDATED : October 24, 2024, 1:49 pm IST

India News HP (इंडिया न्यूज़), Jai Ram Thakur:  हिमाचल प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां इसी कड़ी में फिर एक बार जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखे हमले किए हैं, जिसमें उन्होंने इसे “तानाशाह सरकार” बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर आरोप लगाया कि इसके कारण स्वास्थ्य विभाग की स्थिति खराब हो रही है। ठाकुर का कहना है कि राज्य में 63 विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी होने का मुख्य कारण सरकार की नाकामी और हठधर्मिता है।

जयराम ठाकुर ने लगाए ये आरोप

उन्होंने बताया कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने राज्य में चिकित्सा स्नातकों के लिए डिप्लोमा की डिग्री पर रोक लगा दी है, जो सीधे तौर पर स्टाइपेंड न दिए जाने के कारण हुआ है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के तानाशाही रवैये के चलते राज्य की जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसके अलावा, उन्होंने हिम केयर योजना को बंद करने का भी आरोप लगाया, जिससे आम जनता को सुविधाएं कम हुई हैं। ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार को जनता के हित की परवाह नहीं है और यह स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

तुर्की में खुद मौत बनकर आई महिला आतंकवादी, लीक हो गया असली चेहरा, खौफनाक वीडियो देखकर कांप गए दुनिया भर के ताकतवर नेता!

इससे पहले भी लगाया था सीएम सुक्खू पर आरोप

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर पहले भी हमला किया था। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि वे पूर्व सरकार के विकास कार्यों का श्रेय ले रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने सिर्फ नकारात्मक कार्य किए हैं, जैसे लोगों को नौकरी से निकालना, संस्थान बंद करना, इंजीनियर पदों को समाप्त करना, और टैक्स का बोझ बढ़ाना। उन्होंने यह भी कहा कि महंगाई के मामले में सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं, जिससे जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदुओं पर मेहरबान हुआ ये मुस्लिम देश, दिवाली पर हर एक को बांट रहा हजारों रुपए, नाम सुनकर चौंक जाएंगे

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.